पटना, अक्टूबर 29 -- बिहार में पहले चरण के मतदान से पहले मंगलवार को महागठबंधन ने अपना चुनावी मेनिफिस्टो जारी किया है। महागठबंधन में शामिल घटक दलों के नेताओं ने यह मेनिफेस्टो पटना में जारी किया। महागठबंधन के चुनावी घोषणा पत्र का नाम 'तेजस्वी प्रण' रखा गया है। अब कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बेघल ने कहा है कि महागठबंधन का 'तेजस्वी प्रण' सिर्फ राजद का नहीं है। इसी के साथ भूपेश बघेल ने कांग्रेस सरकार की खूबियां भी गिनाई हैं। पटना में मौजूद भूपेश बघेल ने कहा, 'महागठबंन का जो तेजस्वी प्रण आया है...यह RJD का अकेले का नहीं है बल्कि यह पूरे महागठबंन का घोषणापत्र है। हमने जितनी भी घोषणाएं की, उन सबको हमने पूरा किया है। जिन राज्यों में हमारी सरकारें हैं या पहले भी थीं, वहां हमने (वादें) पूरा किया है...भाजपा बोलने के बाद भी पू...