मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने बुधवार को मीनापुर विस क्षेत्र में कई इलाकों का दौरा किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने महागठबंधन के संकल्प पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया। मीनापुर में जदयू प्रत्याशी अजय कुमार के समर्थन में जन संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले पचास वर्षों में लोहिया और कर्पूरी परंपरा की बात बिना नीतीश कुमार की चर्चा के पूरी नहीं होगी। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आजकल कुछ लोग तीन करोड़ सरकारी नौकरियां देने का दावा कर रहे हैं। पिछले 75 वर्षों में बिहार में 27 लाख सरकारी नौकरियां ही मिली हैं, पर ये लोग 20 महीने में तीन करोड़ नौकरियां देने की बात करते हैं। झूठ बोलने की प्रतियोगिता हो, तो ऐसे लोग टॉप कर जाएंगे। अब युवाओं को ही तय करना होगा कि वे...