सोनभद्र, जनवरी 24 -- सोनभद्र। जिले के एक सीओ और पांच निरीक्षक को कुम्भ सेवा मेडल" एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस लाइन चूर्क परेड ग्राउंड पर दिया। एसपी अभिषेक वर्मा ने यह सम्मान उन्हें वर्ष-2025 में महाकुंभ ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट, सराहनीय एवं अनुकरणीय सेवाएं प्रदान करने के लिए दिया गया है। यह सम्मान सीओ नगर रणधीर मिश्रा, निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह, निरीक्षक प्रभाकर यादव, निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह थाना बीजपुर, निरीक्षक धीरज कुमार चौधरी और निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह को यह सम्मान दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...