नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- महाकुंभ-2025 के मेले में वायरल हुई मोनालिसा नाम की लड़की याद है आपको। मोनालिसा महाकुंभ में वायरल हुईं और उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। मध्य प्रदेश के महेश्वर की रहने वाली एक साधारण लड़की, जो प्रयागराज महाकुंभ में अपने परिवार के साथ मालाएं बेचने आई थी, उसकी खूबसूरत नीली-भूरी आंखें और सादगी ने लोगों का ध्यान खींचा और वह रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई। मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए और लोग उसकी सादगी पर फिदा हो गए। मोनालिसा को फिल्मों में काम मिल गया। अब, वैसे ही माघ मेले में नीम का दातुन बेचने वाली एक लड़की सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। इस लड़की का नाम बासमती बताया जा रहा है। मोनालिसा की तरह बासमती की भी सादगी और मासूमियत ने लोगों का ध्यान खींचा। कजरारे आंखों वाली इस लड़की की सोशल मीडिया म...