प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज माघ मेले में सपा संस्थापक मुलायाम सिंह यादव की शिविर को लेकर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। नोटिस मिलने के बाद अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जब महाकुंभ में स्थान दिया गया था तो अब माघ मेले में ऐतराज क्यों जताया जा रहा है। सत्ता के अहंकार की आग पर चढ़े दंभ के तवे पर चापलूसी की रोटी सेंकना किस नियम में लिखा है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'श्रद्धेय नेता जी की मूर्ति स्थापना के लिए जब पिछले वर्ष महाकुंभ में स्थान दिया गया था तो इस वर्ष माघ मेले में सवाल क्यों उठाये जा रहे हैं? नियमों का भ्रामक हवाला देनेवाले बताएं कि सत्ता के अहंकार की आग पर चढ़े दंभ के तवे पर चापलूसी की रोटी सेंकना किस नियम में लिखा है।' यह भी पढ़ें- 'मर्जी और पर्ची' भाजपा और सरकार का आधार, विधायकों को...