उज्जैन, दिसम्बर 26 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर को एक साल में 1 अरब रुपये से अधिक का दान मिला है। महाकाल मंदिर में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं ने 01 जनवरी 2025 से लेकर 15 दिसंबर 2025 तक के बीच बाबा महाकाल को 592.366 किग्रा चांदी, 1483.621 ग्राम सोना दान किया है। साल 2024 की तुलना में इस बार मंदिर को 193 किलो अधिक चांदी दान में मिली है। वहीं पिछले साल की तुलना में इस वर्ष करीब 15 करोड़ रुपये अधिक कैश दान महाकाल को प्राप्त हुआ, जिसमें दान पेटियों से 43 करोड़ 43 लाख रुपये और शीघ्र दर्शन व्यवस्था से 64 करोड़ 50 लाख मिले हैं। कुल मिलाकर यह आय 11 माह 15 दिन की 107 करोड़ 93 लाख रुपये बताई गई है। हालांकि गर्भगृह श्रद्धालुओं के लिए बंद है, अगर यह चालू किया जाए तो यह आय और बढ़ सकती है। उज्जैन में साल 2022 में महाकाल लो...