अलीगढ़, जनवरी 23 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अयोध्या में प्रभु रामलला विराजमान की दूसरी वर्षगांठ पर शहरभर में विभिन्न आयोजन हुए। मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना हुई। बापू नगर कालोनी में महाआरती आयोजित हुई। रामलला भगवान के जयघोष से पूरी कालोनी गूंज उठी। महिलाओं ने भजन गाए। बजरंग बल ने शोभायात्रा का आयोजन किया। बापू नगर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महंत योगी कौशलनाथ ने कहा कि करीब 500 वर्ष के संघर्ष के बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम विराजमान हो सकें हैं। हमें प्रभु श्रीराम से सीख लेते हुए अपनी शक्ति बढ़ाने की जरूरत है। आरएसएस के महानगर प्रचारक रामजी ने कहा कि दुनिया में जितनी भी नकारात्मक शक्तियां हैं एक दिन नष्ट होंगी। सिर्फ सर्वे भवंतु सुखिन का मंत्र ही रहेगा। विभाग कार्यवाह योगेश आर्य ने कहा कि धर्म की अलख जगाने के लिए इस तरह के आयोजन होते ...