महाराजगंज, सितम्बर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंडो नेपाल सीमा स्थित बेलवा घाट परिसर में अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान की देखरेख में भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर 146वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल 21वीं वाहिनी गंडक बैराज बीओपी इंस्पेक्टर लोकेश बनिया, विशिष्ट अतिथि सतेंद्र सिंह, निर्माता एचेल थारू, सुमन सिंह, संगीत आनंद, अंजु देवी, कुमारी संगीता, अंशु कुमारी, लालसा कुमारी, शिव चंद्र शर्मा एवं राहुल शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि महाआरती वाल्मीकि धाम की पहचान बनती जा रही है। भाद्रपद पूर्णिमा का अपना आध्यात्मिक महत्व है । निर्माता एचेल थारू ने इस महा आरती कार्यक्रम के माध्यम से प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा करने का संकल्प लिया। भजन गायि...