संतकबीरनगर, अक्टूबर 1 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी पर मंगलवार को समय माता मंदिर में शाम छह बजे विशेष आरती हुई। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विशेष पूजन के साथ माता रानी को छप्पन भोग लगाया गया। आरती कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए एलईडी लगाई गई। आयोजन के लिए मंदिर के सदस्य गण लगे रहे। इसके अलावा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्वयं सेवी भी तैनात रहे। इसमें बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, जिलाधिकारी आलोक कुमार और एसपी संदीप कुमार मीना मौजूद रहे। समय माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमरनाथ रूंगटा की अगुवाई में मंदिर में शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी पर माता रानी की सेवा में विशेष पूजन अर्चन किया किया गया। शाम छह बजे मंदिर के पुजारी चंदन शुक्ला, शिवाकांत पाण्डेय व रविशंकर की अग...