मधेपुरा, अगस्त 15 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में गुरुवार को बैठक आयोजित कर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से शुरू किए जाने वाले महाअभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गयी। अंचलाधिकारी आकांक्षा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में घर घर जमाबंदी वितरण कार्यक्रम की सफलता के लिए रणनीति बनायी गयी। बैठक में विभिन्न पंचायतों के मुखिया, जनप्रतिनिधि, राजस्व कर्मचारी, सर्वे कर्मी मौजूद थे। मौके पर सीओ ने कहा कि सबसे पहले माइक्रो प्लान तैयार कर संबंधित पोर्टल में माइक्रो प्लान उपलब्ध कराया गया है। इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए पूरे प्रखंड में सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व सरपंच, वार्ड सदस्य अपना सहयोग दें। 16 अगस्त से 20 सितंबर तक डोर टू डोर जिसके नाम से जमाबंदी है उन्हें जमाबंदी पत्र वितरण किया जाएग...