सहारनपुर, सितम्बर 16 -- सदस्यता महाअभियान के तहत जिले की सहकारी समितियों में 75 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 12 अक्टूबर तक ज्यादा से ज्यादा किसानों को सहकारिता से जोड़ने और सदस्यता अभियान को सफल बनाने को सोमवार को जनमंच में एकदिनी कार्यशाला का भी आयोजन किया गया और सहकारिता आंदोलन को सफल बनाने के 'गुर' बताए गए। कार्यशाला का शुभारंभ जसवंत सिंह सैनी, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास मंत्री, राजीव गुंबर नगर विधायक, महेंद्र सिंह सैनी जिलाध्यक्ष भाजपा, शीतल विश्नोई महानगर अध्यक्ष तथा चौ राजपाल सिंह अध्यक्ष, डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष चौ राजपाल सिंह ने बताया कि सहकारी समितियां ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास की मजबूत कड़ी हैं। कहा कि सहक...