बहराइच, अक्टूबर 3 -- महसी/पयागपुर/तेजवापुर/फखरपुर। महसी में संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रांत सामाजिक समरसता संयोजक राजकिशोर के नेतृत्व में स्वयं सेवकों ने विशाल पथ संचलन कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। उन्होंने ध्वज का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत। पथ्य संचलन पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा की। महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने महराजगंज स्थित 300 वर्ष पुराने राम जानकी मंदिर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। पयागपुर में विभाग प्रचारक कृष्ण कुमार ने कहा कि संघ पिछले 100 वर्षों से बिना थके बिना रुके बिना झुके समाज जागरण का कार्य कर रहा है। सह विभाग संघचालक कृष्णानंद ने कैसरगंज, विशेश्वरगंज में विभाग कार्यवाह अंबिका प्रसाद, फखरपुर में प्रांत महाविद्यालय विद्यार्थी कार्य प्रमुख पंकज पटवा ने ने संबोधित किया। तेजवापुर में मुख्य वक्ता अतुल ने पंच परिवर्...