अररिया, दिसम्बर 20 -- अररिया, वरीय संवाददाता महर्षि संतसेवी महाराज की 105वीं जयंती के मौके पर शहर के काली बाजार स्थित सत्संग मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मौके पर ब्रहम बेला से ध्यान, सतसंग, प्रात:कालीन स्तुति ग्रंथपाठ, पुष्पांजलि अर्पित की गयी। अपराह्नकालीन सत्संग, संत स्तुति से कार्यक्रम शुरू हुआ। इस अवसर में महर्षि संतसेवी महाराज के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। संतमत सत्संग समिति के अध्यक्ष श्याम लाल यादव ने अपने संबोधन में संतसेवी जी महाराज को महानसंत, गुरूसेवी एवं प्रचंड मार्तण्ड बताया। अंत में प्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया। समिति सदस्य जगदीश लाल दास, चन्द्रशेखर, कृत्यानंद ठाकुर आदि ने भी सत्संग कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर विनय, अमर, दिलीप के अलावा सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...