कटिहार, दिसम्बर 21 -- समेली,एक संवाददाता महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज की 106 जयंती संतमत सत्संग मंदिर खैरा में मनाई गई। महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज के जीवनवृत पर चर्चा की गई। जयंती समारोह में आए संतों ने कहा कि उनका संपूर्ण जीवन संतमत की सेवा, आत्मशुद्धि और ईश्वर-प्राप्ति के मार्ग का दिव्य संदेश देता है।उनकी पावन जयंती सभी संतमत-सत्संग आश्रम में धूमधाम से मनाया मनाया गया एवं विशाल भंडारा का भी आयोजन हुआ। प्रवचन सुनने बड़ी संख्या में संतमत के अनुयायी पहुंचे। इस अवसर पर चंद्रकिशोर बाबा, आनंदी मंडल , संजय कुमार यादव , देवनारायण सहनी, जिला परिषद् रोशन मंडल ,मोहनलाल पंडित, कृष्णदेव कुमार साह,निरंजन कुमार, कुसुमलाल मंडल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...