मुजफ्फर नगर, जनवरी 27 -- मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मेरठ रोड स्थित मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित "महर्षि शुकदेव आरोग्य पथ" का प्रदेश सरकार में मंत्री कपिलदेव द्वारा विधिवत लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम को मंत्री कपिल देव ने कहा कि "महर्षि शुकदेव आरोग्य पथ" नगरवासियों को स्वस्थ, अनुशासित एवं संतुलित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। यह आरोग्य पथ प्रातः एवं सायं कालीन भ्रमण, योग, प्राणायाम एवं व्यायाम हेतु एक सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित वातावरण प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना जनस्वास्थ्य संवर्धन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और नगर के सौंदर्यीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह आरोग्य पथ नागरिकों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध ह...