कोटद्वार, अक्टूबर 2 -- नगर निगम के अंतर्गत बीईएल रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मौके पर दोनों महापुरुषों के आदर्शों सत्य, अहिंसा, सादगी, ईमानदारी एवं देशभक्ति का स्मरण करते हुए देश के लिए उनके योगदान को याद किया गया। प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह गुसाईं ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन हमें सत्य, शांति, अनुशासन एवं सेवा की भावना से राष्ट्र निर्माण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...