नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में 7 अक्टूबर (मंगलवार) को दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों में सरकारी अवकाश रहेगा। इस अवसर पर राजधानी भर में विविध कार्यक्रमों, शोभायात्राओं और श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता स्वयं भागीदारी करेंगी। इस बीच रविवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के प्रजापति (कुम्हार) महाकुंभ में भाग लिया। बाहरी दिल्ली स्थित नरेला के आदर्श रामलीला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रजापति समाज को विश्वास दिलाया कि सरकार उनके कल्याण, शिक्षा, कौशल विकास और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी। मुख्यमंत्री ने प्रजापति (कुम्हार) समाज की परंपरागत कला, परिश्रम और सृजनशीलता की सराहना करते हुए कहा है कि प्रजा...