अररिया, सितम्बर 1 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। महर्षि दधीचि जयंती के अवसर पर रविवार को स्थानीय बगीचा चौक स्थित शिव और हनुमान मंदिर के निकट पौधरोपण के बाद उपस्थित भक्तों के बीच तुलसी पौधों का वितरण किया गया। इस मौके पर मंदिर के पुजारी पंडित मेघन मिश्रा ने बताया कि वह एक वैदिक ऋषि थे, अपनी हड्डियां वृत्तासूर राक्षस के वध हेतु दान देने के प्रसंग में दधीचि की महानता अविश्वरणीय है। इस कारण अमरत्व को प्राप्त किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार तिवारी, शिवनारायण राय, पंकज झा, मनीष राज,अजय कुमार डे,सुरेश प्रसाद शाह ,प्रो.सुधीर सागर, रोहित राज,राजेंद्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार,रितुराज कुंदन,शिव शंकर तिवारी,दीपक उपाध्याय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...