बरेली, दिसम्बर 29 -- आंवला। क्षेत्र के गांव पैगा के ग्रामीणों ने महर्षि कश्यप प्रवेश द्वार निर्माण कराने के लिए कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि अरिल नदी पुल के पास भगवान महर्षि कश्यप के नाम पर प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाए। उनकी प्रतिमा और द्वार से युवाओं में राष्ट्रभक्ति और समाज सेवा की भावना जागृत होगी। लोगों की लंबे समय से मांग है कि इस मार्ग को महापुरुष के नाम से जोड़ा जाए। इस दौरान पूर्व सूबेदार मेजर एसपी कश्यप, गोपेश कश्यप, कमल कश्यप, अजय कश्यप, लालाराम कश्यप, उमा शंकर, सोनू, लाल सिंह, निरंजन कश्यप, सूरज कश्यप, हरिद्वार लाल, ओमवती, सुमन, सोमपाल कश्यप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...