बक्सर, अक्टूबर 30 -- समस्या डुमरांव स्टेशन रोड को बनाने में नप कर चुका है हाथ खड़ा चुनाव में वाहनों की बढ़ी संख्या से प्रतिदिन लग रहा है जाम फोटो संख्या- 35, कैप्सन- डुमरांव स्टेशन रोड में महरौरा मोड़ के पास उभरे गड्ढे में डाले गये ईट के टुकड़े। डुमरांव, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रोड पर चलने वाले वाहनों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। ऐसे में प्रतिदिन जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो जा रही है। गुरूवार को नगरवासी जाम से पूरे दिन परेशान रहे। जाम लगने के बाद प्रखंड कार्यालय से लेकर राज हाई स्कूल तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। बारिश में सड़क किनारे कीचड़ हो जाने से लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही थी। नतीजन, नगर परिषद ने महरौरा मोड़ के पास उभरे गड्ढे को आनन-फानन में भरा गया, जिसके बाद बाजार की तरफ लोग आवाजाही करन...