महाराजगंज, सितम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला मुख्यालय परिसर में बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि शौकत अली ने जननायक महाराजा सुहेलदेव राजभर को लेकर सार्वजनिक मंच से आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर राजभर ने किया। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र प्रसाशनिक अधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि एआईएमआईएम नेता का बयान निंदनीय और इतिहास के विपरीत है। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक तथ्य गवाही देते हैं कि सन 1034 ई. में महाराजा सुहेलदेव ने विदेशी आक्रांता सैय्यद सालार मसूद गाजी को युद्ध में परास्त कर भारत की अस...