महाराजगंज, सितम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली थाना क्षेत्र के बल्लो खास गांव के पास शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। अनियंत्रित टेम्पो बिजली पोल से टकराने के बाद सड़क पर अनियंत्रित होकर आ गया और सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक और एक मासूम की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और सलहज गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टेम्पो तेज रफ्तार में आ रहा था। बल्लो खास गांव के मोड़ पर अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि टेम्पो उछलकर सड़क पर जा गिरा और सामने से आ रही बाइक में सीधी टक्कर मार दी। बाइक पर सवार सत्यम (26) निवासी सुकरौली थाना हाटा, जनपद कुशीनगर की मौके पर ही मौत हो गई। मासूम ने अस्पताल में तोड़ा दम ह...