महाराजगंज, नवम्बर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेलहिया के पिछले बाहरी हिस्से में खिड़की के सहारे 11वीं के छात्र का शव लटकता मिलने से सनसनी मच गई। घटना की सूचना पर बागापार पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष पटेल मौके पर पहुंचे। पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवक के पास से मोबाइल मिला है। पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने छात्र के मोबाइल का कॉल डिटेल रिकार्ड निकालने के लिए भेज दिया है। मृतक छात्र बागापार टोला बेलहिया का रहने वाला था। दो भाइयों में छोटा था। पिता विदेश गए हैं, वहीं बड़ा भाई भी बाहर कमाने गया है। घर पर वह अपनी मां के साथ रहता था। क्षेत्र के कसमरिया गांव स्थित एक इंटर कॉलेज में 11...