महाराजगंज, जून 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के भैया फरेंदा में एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब गूगल मैप के सहारे फर्राटा भर रही एक कार निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर चढ़कर नीचे की ओर लटक गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कार सवार लोग बाल-बाल बच गए। कार्यदायी संस्था की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। अर्धनिर्मित फ्लाईओवर मार्ग पर डायवर्जन नहीं लगाए जाने की वजह से यह हादसा बताया जा रहा है। घटना रविवार की देर रात एक बजे की बताई जा रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची टीम जांच-पड़ताल में जुट गई। कार में सिर्फ चालक ही मौजूद होने की बात सामने आई है। वह घटना के बाद मौके पर नहीं मिला। लखनऊ का रहने वाला एक युवक कार से गोरखपुर से होते हुए नेपाल के लिए जा रहा था। गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए वह तेज रफ्तार से फर्राटा भर...