महाराजगंज, अक्टूबर 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सोनबन्दी चौराहे पर गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। एक कार और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही बाइक सवार पिता की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार देवरिया के बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सवार दूर जा गिरे। हादसे के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले गए। सूचना मिलते ही बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक पिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लि...