महाराजगंज, जनवरी 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में भीषण शीतलहर व ठंड को देखते हुए डीएम संतोष कुमार शर्मा ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को भी 12 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है। इसके पहले केवल परिषदीय विद्यालयों को ही 14 जनवरी तक बंद किया गया था। विद्यालय बंदी के दौरान कार्यरत चौकीदार, अनुचर व पीआरडी जवान यथावत अपनी अपनी ड्यूटी करते रहेंगे। वार्डेन अवकाश के दौरान भी अपने विद्यालयों पर समन्वय बनाते हुए नजर रखेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...