महाराजगंज, सितम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आनंदनगर शहर के गांधीनगर शनचरहिया निवासी एक युवक करन की करंट से मौत के बाद शाम को बवाल हो गया। जिस दुकान पर युवक काम करता था, वहां बिजली को लेकर लापरवाही का आरोप लगा। आरोप लगा कि लापरवाही के कारण ही मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव आया तो नाराज लोगों व परिजनों ने 20 लाख मुआवजे के साथ कार्रवाई की मांग को लेकर मिल गेट के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एएसपी, एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। संबंधित दुकानदार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज होने के बाद जाकर जाम समाप्त हुआ। आनंदनगर के गांधीनगर शनचरहिया निवासी करन (18) पुत्र सुनील की बड़ी मां के अनुसार वह कसौधन बर्तन भंडार पर काम करता था। बुधवार की सुबह दुकान पर काम करने गया और शटर उठते ही...