मुंगेर, सितम्बर 3 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा थाना क्षेत्र के महरना गांव में सोमवार की देर शाम एक महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता बिंदू कुमारी ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि गांव निवासी राजीव कुमार लगातार उसे परेशान करता है। सोमवार की शाम आरोपी ने गलत नियत से हाथ पकड़कर जबरन उसे खींचने की कोशिश की। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे उसके पति प्रदीप कुमार मेहता को भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। घायल दंपती का इलाज ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में कराया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि इस मामले मे त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...