गोपालगंज, सितम्बर 6 -- पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम, गांव में मातमी सन्नाटा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी फोटो- सिधवलिया, एक संवाददाता। महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बाजार में शुक्रवार की रात बाइक की ठोकर से आठ वर्षीया बच्ची की मौत हो गई। मृतका की स्थानीय निवासी मीर हसन मियां की पुत्री गुड़िया थी। परिजनों के अनुसार, गुड़िया अपनी मां के साथ घर से निकली थी। इस दौरान सड़क पार करते समय अनियंत्रित बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही महम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष श्यामदेव प्रसाद ने बताया कि हादसे में शामिल अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही ...