गोपालगंज, जून 13 -- सिधवलिया, एक संवाददाता। महम्मदपुर थाना से महज 700 मीटर की दूरी पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप शुक्रवार को एक अधेड़ का शव सड़क किनारे पेड़ से लटका मिला। शव को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसआई पिंटू कुमार ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की उम्र करीब 42 वर्ष बताई गई है। वह जींस पैंट पहना था और उसकी जेब से सारण जिले के जनता बाजार का स्टीकर मिला है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष ने बताया हत्या या आत्महत्या, दोनों एंगल से मामले की छानबीन की जा रही है। गले में बंधी रस्सी की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। पहचान के लिए आसपास के जिलों के थानों को मृतक की तस्वीर भेजी गई है। महिला की करंट से मौत, परिवार में मचा कोहराम सिधवलिया,एक संवाददाता। महम्मदपुर ...