गोपालगंज, जनवरी 13 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता महम्मदपुर थाने के हकाम गांव में गणपति पूजा के लिए चंदा मांगने आए चार लोगों ने सेवानिवृत्त शिक्षिका के घर से लाखों की आभूषणों की ठगी कर ली। बताया गया कि सोमवार को सेवानिवृत्त शिक्षिका मुन्नी देवी एवं पारसनाथ सिंह के घर दो बाइक पर सवार चार लोग पहुंचे। उसके बाद गणपति पूजा कार्यक्रम को लेकर चंदा मांगने लगे। बाइक पर सवार चारों लोग साधु-संत के लिबास में थे। चारों लोगों उनके परिवार से जुड़े भूत, भविष्य एवं वर्तमान की बातें शुरू कर दी। उसके बाद अपने बातों के जाल में उन्हें फंसा लिया और घर से लाखों रुपए मूल्य की जेवर की ठगी कर ली। उसके बाद आराम से भाग निकले। घटना की सूचना महम्मदपुर थाने की पुलिस को दी गई। इसके बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...