बिजनौर, जनवरी 21 -- मंगलवार को क्षेत्र के गांव महमूदपुर में गांव से पूर्व की ओर एक ग्रामीण को गुलदार दिखाई दिया। गुलदार देखे जाने से ग्रामीणो में दहशत का माहौल है। मंगलवार को गांव महमूदपुर में एक किसान अपने जंगल जाए रहा था।जब गांव के पूर्व पहुंचा तो उसके आगे गुलदार दिखाई दिया। गुलदार दिखने से किसान डर गया और गांव की और भाग कर लोगो को गुलदार की सूचना दी। वही ग्रामीण गुलदार दिखाई देने के बाद वन विभाग के अधिकारी को सूचना दी। वन विभाग के कर्मचारी गांव पहुंचे। तीन दिन पूर्व रूपपुर गांव के रूपराज के खेत पर गुलदार दिखाई दिया था। लगातार क्षेत्र में गुलदार का आतंक दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़वाने की मांग उठाई है। तहसील क्षेत्र के गांव पैजनियां में भूड़ के खेतो पर गुलदार ने एक माहे के बच्चे को मार दिया था। ग्रामीणो ने खेत पर पिंजरा ...