सीवान, अक्टूबर 4 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। महमदा गोली कांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपितों में से एक को पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर मंगलवार को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। इस मामले में कुल नौ लोग आरोपित हैं। इसमें से अबतक तीन आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। यह घटना सात सितंबर की है। घटना के दिन हीं पुलिस ने दो आरोपितों शिवकुमारी देवी एवं उसकी पुत्री कृति कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस घटना में घायल पिता- पुत्र की मौत इलाज के दौरान पटना में मौत हो चुकी है। घटना के आठवें दिन पुत्र विवेक कुमार सिंह की मौत हो गई थी तथा बाईसवें दिन पिता वीरेन्द्र सिंह की भी मौत हो गई। घटना के बाद से हीं परिवार के लोग घायल पिता - पुत्र के इलाज के लिए पटना में थे। घायल पिता की मौत होने पर परिवार के लोग मंगलवार क...