समस्तीपुर, दिसम्बर 22 -- पूसा,। पूसा के हरपुर महमदा पंचायत के (वार्ड 12) मादापुर छपरा गांव में झोपड़ीनुमा घर से गले में कपड़े के फंदे से लटके युवक का शव मिलने के मामले में रविवार मृतक की पत्नी सोनम कुमारी के बयान पर अज्ञात लोगों के विरूद्ध केस दर्ज हो गई। मामले की पुष्टि पूसा थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी ने आवेदन दिया है। जिसके आधार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति राहुल रंजन उर्फ सोनू कुमार गाड़ी चलाते थे। इस क्रम में 30 नवम्बर को गाड़ी लेकर बाहर जानेे की जानकारी देकर चले गये थे। बाद में 3 दिसम्बर को वह घर साफ करने पहुंची, तो पति का शव लटका हुआ पाया। सूचना ग्रामीणों व पुलिस अधिकारी को दी गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी...