किशनगंज, सितम्बर 11 -- पोठिया। निज संवाददाता राजद के राष्टीय अल्पसंख्यक मोर्चा के सचिव दानिस इकबाल के नेतृत्व में बुधवार को गौरीहाट में एक समारोह का आयोजन कर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में महबूब आलम को मनोनीत किया गया। समारोह में दर्जनों कार्यकर्ता सहित ग्रामीण शामिल रहे। मुख्य रूप से राजद अल्प संख्यक प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष फरहान आलम भी मौजूद रहे। आयोजित समारोह में राजद अल्प संख्यक प्रकोष्ट के सचिव व जिलाध्यक्ष फरहान आलम ने नवमनोनीत प्रखंड अध्यक्ष महबूब आलम को माला पहना कर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...