अमरोहा, सितम्बर 24 -- अमरोहा। माहे रबीउल अव्वल के समापन पर सोमवार रात मोहल्ला गुजरी स्थित सलीम अमरोहवी के आवास पर पैगाम-ए-अमन कमेटी अमरोहा के संयोजन में महफिल-ए-मिलाद (स.अ.) का आयोजन किया गया। आगाज तिलावते कुरआन से हुआ। तकरीर करते हुए तहसील वाली मस्जिद के इमाम ने फरमाया कि महफिल-ए-मिलाद का मकसद सिर्फ जश्न मनाना नहीं है बल्कि पैगंबरे इस्लाम की तालीम, इंसाफ, मोहब्बत और इंसानियत के सबक को आम करना और उस पर अमल करना है। महफिल में शहर के प्रमुख धार्मिक शख्सियतों और प्रबुद्ध नागरिकों ने शिरकत की और नबी-ए-करीम की बारगाह में दुरूद और सलाम पेश किया। इस दौरान कमेटी चेयरमैन मंसूर अहमद एडवोकेट, अध्यक्ष हाजी खुरशीद अनवर, हाजी मुजफ्फर अली अंसारी, हाजी अब्दुल कय्यूम राईनी, फैज आलम राईनी, इकराम हुसैन जैदी, फरजंद अली नकवी, जफर शाह खान, सैय्यद नजम, सैय्यद न...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.