बगहा, अगस्त 26 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। चनपटिया के महना गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर हुए हिंसक झड़प में तीन लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार 11 बजे दिन की है। सूचना पर चनपटिया थाने की पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों का अस्पताल मे ईलाज कराया। थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि घायलों में एक पक्ष के किशोर प्रसाद, रजनीश कुमार एवं नितेश कुमार शामिल हैं। तीनों चनपटिया के महना मुसहरी वार्ड- तीन के रहनेवाले हैं। वही दूसरे पक्ष के लोगों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने बताया कि प्रथम पक्ष के किशोर प्रसाद ने थाने मे आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है। जिसमें महना गांव के शिवम पाण्डेय (25), विवेक कुमार (22), सुनील पाण्डेय (38), सुदामा पाण्डेय (55) एवं मुसहरी गांव के शिवचन पासवान (51), मूलचन पासवान (49), रमेश पासवान (30), भूटेली हजरा (58), ...