हाजीपुर, अगस्त 24 -- महनार । संवाद सूत्र महनार रोड रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात्रि में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह यात्रियों व स्थानीय लोगों ने महनार रोड स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म के रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का शव होने की बात बताई तो आसपास के गांवों में यह खबर आग की तरह फैल गई। देखते-देखते लोगों की भीड़ शव को देखने के लिए वहां जुट गई। कई घंटे तक शव की पहचान नहीं हो सकी। स्टेशन कर्मियों व स्थानीय लोगों ने पुलिस को और आरपीएफ व जीआरपीएफ को घटना कि सूचना दी। मृतक महिला की उम्र लगभग 70 वर्ष थी और वह लाल पिले रंग की छीटदार साड़ी पहने थी। घटना प्रकाश में आने के चार-पांच घंटे बाद मृतक महिला के शव की पहचान हुई। इस संबंध में आरपीएफ पटोरी के प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि उनकी टीम और राजक...