हाजीपुर, जनवरी 7 -- महनार,संवाद सूत्र। प्रखंड स्तरीय निपुण टीएलएम-3 मेला का आयोजन मध्य विद्यालय महनार बालक के प्रांगण में किया गया। इस मेले में प्रखंड के सभी 16 संकुलों के चयनित विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया और प्रोजेक्ट आधारित टीएलएम के माध्यम से हिंदी, गणित, अंग्रेज़ी, उर्दू एवं पर्यावरण विज्ञान विषयों में प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। उद्घाटन महनार एसडीओ नीरज कुमार,बीडीओ मुकेश कुमार एवं बीईओ अहिल्या कुमारी सहित मध्य विद्यालय महनार बालक के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्रखंड के सभी संकुलों के समन्वयक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। एसडीओ, बीडीओ एवं बीईओ अहिल्या कुमारी ने सभी स्टॉलों का बारीकी से निरीक्षण किया और शिक्षकों द्वारा किए गए प्रस्तुतीकरण को ध्यानपूर्वक सुना। मेले ...