हाजीपुर, जनवरी 11 -- महनार । संवाद सूत्र महनार बाजार के सिनेमा रोड स्थित छोटी चौक स्थित एक तेल गोदाम में शनिवार की रात भीषण आग लग गई। इस आगलगी की घटना में लाखों रुपये से अधिक मूल्य का सरसो तेल, रिफाइन और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। अगलगी की घटना के बाद पूरे बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारियों में दहशत का माहौल कायम हो गया। आग लगने के कारणों का पुलिस पता लगा रही है। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहा है। वह माचिस जलाकर गोदाम में कुछ फेंकता है। इसी के बाद आग तेजी से भड़कती है। अगलगी की सूचना पर दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। हालांकि तब तक गोदाम में रखा लगभग सारा माल जलकर राख हो चुका था। अगलगी की घटना के संबंध में बताया गया कि य...