हाजीपुर, अगस्त 30 -- महनार, संवाद सूत्र। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत महनार को शामिल करने की दिशा में कवायद शुरू हो गई है। इसी क्रम में नमामि गंगे का दस सदस्यीय विशेषज्ञ दल डॉ. हरि ओम शर्मा की अध्यक्षता में नगर परिषद महनार क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दल ने घाटों की स्वच्छता, जनजागरूकता अभियान और गंगा नदी को प्राकृतिक स्वरूप में बनाए रखने पर जोर दिया। स्थानीय स्तर पर गंगा निगरानी दल गठित करने का सुझाव भी विशेषज्ञों ने दिया। टीम ने गणिनाथ मंदिर, नगर परिषद महनार द्वारा संचालित कंपोस्ट पीट सहित कई स्थलों का दौरा किया और संबंधित पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। विशेषज्ञ दल द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर नगर प्रबंधक, लोक स्वच्छता पदाधिकारी, प्रधान सहायक, सफाई सुपरवाइजर एवं कर्मी मौजू...