हाजीपुर, दिसम्बर 28 -- महनार,संवाद सूत्र। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं महनार अनुमंडल के जन्मदाता स्व.मुंशीलाल राय की 11 वीं पुण्यतिथि महनार में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में महनार सहित जिले तथा पड़ोसी जिला समस्तीपुर से आए लोगों ने मुंशी बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी संजय कुमार राय ने कहा कि स्व.मुंशीलाल राय व्यक्ति नहीं,बल्कि समाजवादी विचारधारा के प्रतीक थे। उन्होंने जीवनभर दलित, पिछड़े,अति पिछड़े,अल्पसंख्यक एवं वंचित वर्गों के अधिकार के लिए संघर्ष किया और सड़क से आंदोलन कर बीपीएल सूची में सुधार कराकर गरीबों को न्याय दिलाने का काम किया। नगर परिषद महनार के सभापति रमेश कुमार राय ने कहा कि स्व. मुंशीलाल राय अपने वसूलों पर चलने वाले स...