अररिया, सितम्बर 14 -- भरगामा, ए.सं.। महथावा मुख्य बाजार का बायपास सड़क जर्जर है। इस बायपास सड़क से शुरुआत में स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी राहत मिली लेकिन अब इसकी स्थिति बद से बदतर हो गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं और बारिश का पानी जमकर कीचड़ और दलदल का रूप ले चुका है। हालात यह है कि दोपहिया वाहन चालक तो किसी तरह जोखिम उठाकर सड़क से गुजर जाते हैं, लेकिन चारपहिया वाहन चालक दुर्घटना की आशंका से इस मार्ग का उपयोग करने से परहेज करते हैं। सड़क की जर्जर स्थिति ने महथावा मुख्य बाजार में एक बार फिर जाम की समस्या को गहरा दिया है। जाम की वजह से आम राहगीरों, खरीददारों और दुकानदारों के बीच आए दिन झड़प होती रहती है। कई बार स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि बात हाथापाई और मारपीट तक पहुंच जाती है। स्थानीय कुलदीप यादव, सरपंच दशरथ प्रसाद साह, पूर्व मुखिया ...