मुजफ्फर नगर, जून 17 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ बाईपास पर कार सवार युवकों ने सोमवार रात तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर जमकर हुड़दंग मचाया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर आई पुलिस ने गाने बंद कराने का प्रयास किया तो कार सवार युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता कर दी। पुलिस पांचों युवकों को पकड़ कर थाने पर ले आयी और शांतिभंग की आशंका में चालान करते हुए दोनों कारो को सीज कर दिया। जानसठ बाईपास पर सोमवार रात को शराब के नशे में धुत्त कुछ युवकों ने अपनी कारों में लगे म्यूजिक सिस्टम को तेज आवाज में बजाकर हाइवे पर डांस शुरू कर दिया। यही नहीं उधर से गुजर रहे राहगीरों से अभद्रता शुरू कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सरे आम हंगामा कर रहे युवकों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने शराब के नशे में होने के कारण पुलिसकर्मियों से अभद्र...