बक्सर, जून 9 -- कई निर्देश आधार से वंचित बच्चों का आधार पंजीकरण कराने को कहा क्रियाशील के लिए ग्रामीण विकास विभाग से अनुरोध करेंगे बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को जिलास्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने किया। इस दौरान सभी को अवगत कराया गया कि सरकार की सभी महत्वपूर्ण व कल्याणकारी योजनाओं में आधार कार्ड की अनिवार्यता है। डीआरडीए निदेशक अरविन्द कुमार को निर्देश दिया कि जिला अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग के स्तर से संचालित आधार केंद्र जो वर्तमान में अक्रियाशील है, उसे यथाशीघ्र संचालित कराने के लिए राज्य के ग्रामीण विकास विभाग से अनुरोध करेंगे। वहीं क्रियाशील सेंटर पर प्रति माह कितना नया आधार कार्ड बन रहा या फिर संशोधन हो रहा है, इसका मासिक प्...