भागलपुर, सितम्बर 16 -- अकबरनगर रेलवे स्टेशन को लेकर लगातार उपेक्षित किए जाने से लोगों में गहरी नाराजगी है। यात्रियों की वर्षों पुरानी मांग और हस्ताक्षर अभियान के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार पत्र लिखे जाने के बावजूद अब तक कोई पहल नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार, सांसद, रेलवे डीआरएम, केंद्रीय रेल मंत्री और राज्य रेल मंत्री सहित कई अधिकारियों व राजनेताओं को बार-बार पत्र लिखे गए, लेकिन इसका कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया। भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर अवस्थित अकबरनगर स्टेशन, प्रतिदिन हजारों यात्रियों की आवाजाही का केंद्र है। नपं की मुख्य पार्षद किरण देवी ने सांसद गिरधारी यादव व रेलवे महाप्रबंधक को पत्र लिखकर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रमुख मांग की है। करीब 550 लोगों ने हस्ताक्षर कर इस मांग को जायज बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...