जमुई, जनवरी 20 -- सिमुलतला । निज संवाददाता बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय-3 के तहत प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़, संवेदनशील , दोगुना रोजगार और जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से "सबका सम्मान-जीवन आसान" पहल को लागू किया जा रहा है। इसी क्त्रम में राज्य सरकार के निर्देशानुसार झाझा प्रखंड के खुरंडा, कनौदी एवं टेलवा पंचायत में जनशिकायत निवारण के लिए कैम्प लगाए गए। कैम्प के दौरान ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं पदाधिकारियों के समक्ष रखीं। खुरंडा पंचायत भवन में भूमि सर्वे कर्मियों द्वारा किसानों का किसान आईडी बनाया गया, जिससे किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सुविधा होगी। वहीं कनौदी पंचायत सरकार भवन में कृषि सलाहकार एवं सर्वे अमीन की मौजूदगी में केवल किसान आईडी बनाने का कार्य किया गया। हालांकि, अन्य विभागों के पदाधिकारियों ...