जमुई, जुलाई 8 -- अलीगंज । निज संवाददाता चंद्रदीप थाना क्षेत्र के महतपुर में गांव में रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा तृपित नारायण सिंह के घर मे घुसकर 12 भर सोने का जेवर, एक किलो चांदी तथा 35 हजार नगद की चोरी कर ली। पीड़ित तृपित नारायन सिंह ने बताया कि हमलोग खाना खाकर रात में अपने कमरे में सो रहे थे, तभी घर के पीछे से दीवार के सहारे चोर छत पर चढ़कर किबाड़ को उचका कर घर के अंदर चला आता एक कमरे में हम तथा दूसरे कमरे में मेरी पत्नी सो रही थी, दोनो को बाहर से बंद कर, उसके बाद एक कमरे में रखे गोदरेज से सोना, चांदी सहित नगदी चुरा लिया। सुबह जब जागे तो कमरा बाहर से बंद होने पर बगल के घर वाले को फोन किया तब दरवाजा खोला, तब देखा सभी समान चोरी कर ली। अटैची घर के बाहर पीछे तरफ फेका था, तृपित नारायण सिंह ने कहा कि यदि पुलिस चाहे तो अपराधी को पकड़ सकत...