मैनपुरी, दिसम्बर 29 -- थाना क्षेत्र के ग्राम पृथ्वीपुर में हुई चोरी की घटना में देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दो चोरों ने महज 40 मिनट में चोरी की घटना को अंजाम दिया और भाग निकले। छत के रास्ते चोर आए और छत के रास्ते ही चोरी करके भाग निकले। अब पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गई है। नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला पृथ्वीपुर निवासी राखी पत्नी कमलेश प्रजापति ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि रविवार की शाम 7:15 बजे वह अपने पुत्र को लेकर पास में ही स्थित घेर में पशुओं को देखने चली गई। रात 7:40 बजे उसकी पुत्री आस्था दौड़ी दौड़ी आई और कहा कि घर में चोर चोरी कर रहे हैं। मम्मी जल्दी चलो। यह सुनते ही वह घर वापस पहुंची तो ऊपर के कमरे में रखी अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। चोर चार हजार की नकदी और सोने चांदी के आभूषण चुराकर भाग निकले। चोरों ने उसकी पुत...