मुंगेर, जून 7 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार सरकार द्वारा अप्रैल, 2015 से शुरू की गई 'परवरिश योजना' राज्य के अनाथ, बेसहारा एवं विशेष परिस्थितियों में जीवन व्यतीत कर रहे बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण सामुदायिक देखभाल योजना है। इस योजना को जरूरतमंद बच्चों के लिए सरकार की एक संवेदनशील पहल कही जा सकती है। इस योजना का संचालन समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा किया जाता है और मुंगेर में भी जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा यह योजना संचालित है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार योजना के तहत अब तक 340 बच्चों को लाभ मिल चुका है, जबकि वर्तमान में 292 बच्चे इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अंतर्गत 18 वर्ष तक के बच्चों को प्रति माह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का लाभ उन बच्चों को दिया जाता है, जो अनाथ हैं या अप...